आचार्य रवीन्द्रनाथ ओझा कृत
(Dr. Rabindra Nath Ojha's)
बोल उठा खेत उस दिन
(Bol Utha Khet Us Din)
सम्पादक : डॉ अजय कुमार ओझा
Editor: Dr. Ajay Kumar Ojha)
आचार्य रवीन्द्रनाथ ओझा जी के अपनी जन्मभूमि से संबंधित, अपने गाँव से संबद्ध प्रायः अस्सी के दशक में लिखे गए सदैव प्रासंगिक कालजयी ललित निबंधों का यह संग्रह न केवल उनकी जन्मभूमि से उनके अटूट लगाव को दर्शाता है, न केवल गाँव की विरासत व उसके धरोहर को प्रलेखित करने के उनके व्यावहारिक सोच को दर्शाता है बल्कि दर्शाता है उनके मूलभूत उद्देश्य एवं दूरदर्शी सोच को जो आज भारत सरकार के “मेरा गाँव मेरा धरोहर” पोर्टल 'Mera Gaon Mera Dharohar' Portal of Ministry of Culture, Government of India) में भी परिलक्षित होता है। सत्यम् शिवम् के सहयोग से लोकमित्र प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित तथा डॉ अजय कुमार ओझा द्वारा सम्पादित यह पुस्तक सभी वर्ग के पाठकों के लिए अवश्यमेव पठनीय व संग्रहणीय है।
पुस्तक आमेजन (Amazon) पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment