Tuesday, August 19, 2025

डाॅ. अजय कुमार ओझा स्वर्ण जयंती नागरी सम्मान से सम्मानित (Swarn Jayanti Nagari Samman to Dr. Ajay Kumar Ojha)

डाॅ. अजय कुमार ओझा स्वर्ण जयंती नागरी सम्मान से सम्मानित




 18 अगस्त 2025 को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज महाविद्यालय में आयोजित नागरी लिपि परिषद के भव्य स्वर्ण जयंती समारोह में डाॅ. अजय कुमार ओझा (Dr. Ajay Kumar Ojha) को नागरी लिपि के प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन में सक्रिय तथा विशिष्ट योगदान के लिए स्वर्ण जयंती नागरी सम्मान (Swarn Jayanti Nagari Samman)से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डाॅ अजय कुमार ओझा द्वारा नागरी लिपि के स्वर्णिम सफर पर तैयार की गई लघु वीडियो फिल्म को भी प्रदर्शित किया गया । इस वीडियो फिल्म का आलेख एवं पार्श्व स्वर जानी-मानी समाचार वाचिका-उद्घोषिका रत्ना पाण्डेय का है । नागरी लिपि परिषद पर बनाई गई ‌इस वीडियो फिल्म की भूरि भूरि प्रशंसा हुई।

इस सम्मान से‌ संबंधित कुछ ‌चित्रों के साथ आपको छोड़े जा‌ रहा हूं।

















No comments:

Post a Comment