Sunday, August 10, 2025

Dr Ajay Kumar Ojha 's Three Books Released in Delhi Book Fair 2025 in Bharat Mandapam Delhi

 

Dr Ajay Kumar Ojha 's Three Books Released in Delhi Book Fair 2025 in Bharat Mandapam Delhi


7 अगस्त 2025 को दिल्ली के भारत मण्डपम्‌ (Bharat Mandapam) में दिल्ली पुस्तक मेला (Delhi Book Fair) के अन्तर्गत ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Authors Guild of India) द्वारा "पुस्तक लोकार्पण, परिचर्चा और कवि गोष्ठी" का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में‌ पूरे देश से‌ आए हुए प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि‌ तथा साहित्य प्रेमी उपस्थित थे । इस भव्य समारोह में‌ देश के‌ प्रख्यात साहित्यकारों व विद्वानों के‌ द्वारा मेरे‌ तीन‌‌ पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।

1. फूटा बसंत आज मौसम में
2. एक बुढ़िया की 'अधूरी' कहानी
3. Demystifying the Origin of Tharus

















मंच पर आसीन थे‌ - डाॅ मुकेश अग्रवाल, डाॅ वीरेंद्र शेखर, डाॅ हरिसिंह पाल (महामंत्री, नागरी लिपि परिषद), श्री राकेश पाण्डेय, डाॅ शिवशंकर अवस्थी (महामंत्री, ऑथर्स गिल्ड ऑफ इंडिया) और प्रो. हरीश अरोड़ा। "पुस्तक लोकार्पण व परिचर्चा" की अध्यक्षता डाॅ मुकेश अग्रवाल ने की।

इस आयोजन के कवि गोष्ठी की अध्यक्षता डाॅ दिविक रमेश ने की। और सफल संचालन प्रसिद्ध साहित्यकार श्री अरूण कुमार पासवान ( सेवा निवृत्त भारतीय प्रसारण सेवा के वरिष्ठ आकाशवाणी अधिकारी) ने की।
इस कार्यक्रम में मुझे बाबूजी आचार्य रवीन्द्रनाथ ओझा की कविता 'छलके छलके नयनियाॅं के कोर " की गीतमय प्रस्तुति करने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ।























डॉ. अजय कुमार ओझा द्वारा गीतमय काव्य पाठ


डॉ. अजय कुमार ओझा द्वारा गीतमय काव्य पाठ







No comments:

Post a Comment