दिल्ली की शान, महिला सशक्तिकरण की पहचान
महिला ड्राइवर दीपक
25 मार्च 2025
समय 11.04 अपराह्न
फिरोजशाह रोड, दिल्ली
डीटीसी बस 770
बस ड्राइवर महिला
नाम : दीपक
मैं दिल्ली में ज्यादातर बस से ही यात्रा करता हूँ। वरिष्ठ नागरिक का पास भी बना रखा है मैंने। 25 मार्च 2025 को जब मैंने फिरोजशाह रोड से बस पकड़ी मंडी हाउस के लिए तो बस ड्राइवर को महिला के रूप में देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ क्योंकि मैंने अभी तक बस ड्राइवर के रूप में केवल पुरुष को ही देखा था। बहुत अच्छा लगा महिला ड्राइवर को देखकर। और सबसे बड़ी बात वह महिला ड्राइवर दीपक बहुत ही बढ़िया से बस चला रही थी - न कोई जर्क, न कोई झटका, न कोई लापरवाही। नहीं तो ज्यादातर पुरुष ड्राइवर दिल्ली में बहुत ही लापरवाही से बस चलाते हैं। ब्रेक लगाएं तो पीछे का आदमी उछलकर आगे चला आता है , बुजुर्गों को क्या युवाओं को भी चोट लग जाती है। बच्चों के साथ महिलायें भी परेशान हो जाती हैं। और कुछ कहो तो लड़ पड़ते हैं, मार पीट पर उतर आते हैं, बस को रोक देते हैं। अपनी लापरवाही को मानते नहीं। बस को ठीक तरह से रोकते नहीं। अभी पब्लिक चढ़ ही रही होती है तो बस चला दते हैं।
तो महिला ड्राइवर दीपक का व्यवहार और बस चलाने का तरीका दोनों ही सराहनीय है, प्रशंसनीय है। मैं उसको आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देते हुए मंडी हाउस पर उतर गया।
No comments:
Post a Comment