मेरी पहली आकाशवाणी रिकॉर्डिंग आकाशवाणी दिल्ली के बापू स्टूडियो में।
आकाशवाणी में एक स्टूडियो है जिसका नाम ही "बापू स्टूडियो"। इस स्टूडियो में महात्मा गाँधी पधारे थे। बापू मात्र एक बार 12 नवम्बर 1947 को आकाशवाणी के स्टूडियो में प्रसारण के लिए आए थे।
बापू स्टूडियो में ही एक परिचर्चा की रिकॉर्डिंग हुई - 5 सितम्बर 2024 को। विषय था : "हिन्दी के विकास में आंचलिक भाषाओं का योगदान"।
और प्रतिभागी थे :
1. डॉ अजय कुमार (ओझा)
वरिष्ठ प्रसारणकर्मी, लेखक व सम्पादक, आंचलिक भाषाविद
एवं अधिवक्ता
2. श्री कमलेश कमल, भाषा विशेषज्ञ
3. श्री केशव मोहन पाण्डेय, लेखक और भाषाविद
संचालन :
1. श्री परमजीत यादव
वरिष्ठ लेखक और सहायक निदेशक - राजभाषा
No comments:
Post a Comment