Saturday, January 11, 2025

विश्व हिन्दी दिवस पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी डॉ सुशीला ओझा

 


  विश्व हिन्दी दिवस पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा  कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार व संस्कृतिकर्मी  डॉ सुशीला ओझा 





डॉ सुशीला ओझा और डॉ शिप्रा मिश्रा 






भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बज बज कोलकाता में विश्व हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिचालन प्रभारी राज रतन मेशराम (बीपीसीएल, बज बज), वरिष्ठ प्रबंधक, परिचालन, दीपा उदय कुमार, हिन्दी समन्वयक प्रिया राज एवं हिन्दी सेवी कर्मचारी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दी की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सुशीला ओझा ने मंच को सुशोभित किया। इन्होंने हिन्दी और बांग्ला भाषा एवं संस्कृति के अन्योन्याश्रय संबंध को रेखांकित किया। राज रतन मेशराम ने हिन्दी के भाषाई पक्ष के अनेक सकारात्मक पहलुओं पर अपने विचार रखे। दीपा उदय कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी की उपयोगिता पर महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। प्रिया राज ने प० बंगाल में हिन्दी के वैश्विक विस्तार और संस्कृति के अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ शिप्रा मिश्रा ने हिन्दी भाषा की क्षेत्रीय चुनौतियों पर अपनी बात रखी और सकारात्मक परिणाम के प्रति आश्वस्त भी किया। अधिकारी रोहित केरकेट्टा और बिश्वजीत दास ने भी हिन्दी दिवस पर अपने अमूल्य विचार व्यक्त किए। हिन्दी दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और सार्थक रहा। इस अवसर पर बीपीसीएल के अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे - श्री राजरतन मेशराम (प्रभारी परिचालन बज संस्थापन), श्री रमेशचन्द्र टुडु (मुख्य प्रबंधक परिचालन बजबज), श्रीमती दीपा उदय कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक परिचालन बजबज), श्री सौपर्ना रॉय (वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य, सुरक्षा, प्रहरी (Security) पर्यावरण), शबा अंजुम (प्रबंधक परिचालन बजबज संस्थापन), प्रिया राज (सहायक प्रबंधक परिचालन बजबज), रोहित केरकेटा (प्रबंधक परिचालन बजबज), विश्वजीत दास (सहायक प्रबंधक बजबज) 

इस विशेष अवसर पर वहाँ अनेक बुद्धिजीवी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी समन्वयक प्रिया राज के द्वारा किया गया।

(रिपोर्टिंग - डॉ शिप्रा मिश्रा)

No comments:

Post a Comment