Sunday, August 14, 2016
PATRIOTIC SONG : "HUM HON KEWAL HINDUSTANI" by Dr Ajay Kumar Ojha
Audio Track of a Patriotic Song Released by Dr Ajay Kumar Ojha on the Occasion of 70th Independence Day
Poem : Prof (Dr) Rabindra Nath Ojha
Tune & Singer : Dr Ajay Kumar Ojha
Music : Ravi Mathew
This patriotic song is dedicated to my beloved great Nation India that is Bharat which is celebrating its 70th Independence Day on 15th August 2016 with full enthusiasm & excitement under the dynamic and visionary leadership of our Prime Minister Narendra Modi.
मिट जाएँ अब जाति - धरम सब मिट जाएँ नफरातरासी
हम हों केवल हिन्दुस्तानी हों बस केवल भारतवासी।
मानववाद ही एक धरम हो, मानववाद हो एक करम ,
मानव सब धरमों से प्यारा , कोई न मन में रहे भरम ,
हर नर राजा , नारी रानी , मिटे सभी वैषम्य -कहानी ,
गूँजे चहुँदिसि दिग्दिगंत में साम्य और समता की बानी
मिट जाएँ अब जाति - धरम सब मिट जाएँ नफरातरासी
हम हों केवल हिन्दुस्तानी हों बस केवल भारतवासी।
हर पंछी को नीड़ हो अपना , हर नौका को लंगर ,
हर राधा को सहज सुलभ हो वंशीधर पीतांबर ,
हर सीता को मिला करे , मनभावन श्यामल सुवर ,
धरती का हर प्रणय निवेदन सुना करे नीलांबर ,
लक्ष्मण को कोई बाण लगे नहीं , राम न हों वनवासी,
मिट जाएँ अब जाति - धरम सब मिट जाएँ नफरातरासी
हम हों केवल हिन्दुस्तानी हों बस केवल भारतवासी।
यहाँ नहीं बाणों से आहात क्रोन्च करे कोई क्रन्दन ,
फँसे नहीं अभिमन्यु व्यूह में , सभी काष्ठ हों चन्दन ,
हर सरिता को पास बुलावे उसका प्रेमी सागर ,
हरी भरी सब यौवन क्यारी भरी - भरी हो गागर ,
सूत्रधार अब राजनीति के हो जाएँ आश्रमवासी ,
मिट जाएँ अब जाति - धरम सब मिट जाएँ नफरातरासी
हम हों केवल हिन्दुस्तानी हों बस केवल भारतवासी।
प्रो (डॉ ) रवीन्द्र नाथ ओझा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment