Tuesday, September 2, 2025

दया, करुणा व संवेदना की मूर्ति श्रीमती राधिका देवी (Smt. Radhika Devi) की पुण्यतिथि (Death Anniversary)

दया, करुणा व संवेदना की मूर्ति   श्रीमती राधिका देवी (Smt. Radhika Devi) की पुण्यतिथि (Death Anniversary)



 संत साहित्य के पुरोधा आचार्य परशुराम चतुर्वेदी (Acharya Parshuram Chaturvedi) की भगिनी, आचार्य रवीन्द्रनाथ ओझा (Acharya Rabindra Nath Ojha)की धर्मपत्नी, अनेक साहित्यकारों, रचनाकारों, विद्वानों, अधिकारियों, नेताओं की गुरु माता - दया, करुणा व संवेदना की मूर्ति हमारी मां यानी‌ माई‌ श्रीमती राधिका देवी (Smt. Radhika Devi) की आज पुण्यतिथि है। मां को शत् शत् नमन।

लोग पूछते हैं‌ कि किसने ईश्वर को देखा ‌है‌? मैं कहता हूं और ऐसा मैंने अनुभव भी किया है‌ कि मैने‌ मां की निष्कलंक, निष्कलुष, निश्छल पारदर्शी आंखों में ईश्वर को‌ देखा है । जैसी आपकी दृष्टि होगी‌ वैसी ही सृष्टि दिखाई देगी।


श्रीमती राधिका देवी 


आचार्य परशुराम चतुर्वेदी 












आचार्य रवीन्द्रनाथ ओझा के साथ श्रीमती राधिका देवी

























No comments:

Post a Comment