'अनामिका साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच'(Anamika Sahityik Evom Sanskritik Manch) की चतुर्थ ऑनलाइन काव्य गोष्ठी
2 सितंबर 2025 को 'अनामिका साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच' की चतुर्थ ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का शानदार प्रस्तुतिकरण और यादगार आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूरे देश से साहित्यकार, रचनाकार, कवि और विद्वान् जुड़े रहे जिनमें उल्लेखनीय हैं श्री दयाशंकर मिश्र, डॉ मीना घूमे, श्री सुशील साहिल, श्रीमती प्रणति ठाकुर, डॉ शरद नारायण खरे, डॉ भारती सिंह, डॉ मनोज कुमार मिश्र, मेधा झा, डॉ सीमा स्वधा, श्रीमती प्रीति शर्मा 'प्रीति', नीतू बाबू, डॉ दिवाकर राय, डॉ अजय कुमार ओझा, श्रीमती सुमन झा, कमल अपरिचित, शुभ्रा मिश्रा, डॉ सुशीला ओझा।
No comments:
Post a Comment