Thursday, October 16, 2025

रामजस महाविद्यालय में राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी

 

रामजस महाविद्यालय में राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी




#नागरीलिपि के प्रचार-प्रसार में विगत 50 वर्षों से सक्रिय #आचार्यविनोबाभावे की सत्प्रेरणा से स्थापित #नागरीलिपिपरिषद और #दिल्लीविश्वविद्यालय के सबसे प्राचीन महाविद्यालयों में से एक #रामजसमहाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रामजस महाविद्यालय के खूबसूरत परिसर में 15 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी का सहज व सफल आयोजन महाविद्यालय के ऊर्जावान छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों की उपस्थिति में किया गया।

इस अद्भुत आयोजन में बड़े-बड़े विद्वानों की गरिमामयी उपस्थिति में मेरी दो पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया।
1. Lalitaditya Muktapida The Great
(The Alexander of North India)
2. एक बुढ़िया की 'अधूरी' कहानी
इस आयोजन के कुछ चित्रों के साथ आपको छोड़े जा रहा हूं।




















No comments:

Post a Comment