रामजस महाविद्यालय में राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी
#नागरीलिपि के प्रचार-प्रसार में विगत 50 वर्षों से सक्रिय #आचार्यविनोबाभावे की सत्प्रेरणा से स्थापित #नागरीलिपिपरिषद और #दिल्लीविश्वविद्यालय के सबसे प्राचीन महाविद्यालयों में से एक #रामजसमहाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रामजस महाविद्यालय के खूबसूरत परिसर में 15 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय नागरी लिपि संगोष्ठी का सहज व सफल आयोजन महाविद्यालय के ऊर्जावान छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों की उपस्थिति में किया गया।
No comments:
Post a Comment